वेस्टइंडीज ने टीम इंडिया को 208 रन का लक्ष्य दिया, चहल टी-20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय
वेस्टइंडीज ने भारत को तीन टी-20 की सीरीज के पहले मैच में 208 रन का लक्ष्य दिया। शुक्रवार को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में विंडीज ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 207 रन बनाए। उसके लिए शिमरॉन हेटमायर ने सबसे ज्यादा 56 रन की पारी खेली। भारत के लिए युजवेंद्र चहल ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए। चहल भारत के लिए टी-20 में सबसे ज्यादा 52 विकेट लेने वाले गेंदबाज बने। उन्होंने रविचंद्रन अश्विन की बराबरी की। चहल ने 52 विकेट के लिए 35 और अश्विन ने 46 मैच खेले।
हेटमायर ने टी-20 करियर का पहला अर्धशतक लगाया। वे 56 रन बनाकर युजवेंद्र चहल की गेंद पर आउट हुए। रोहित शर्मा ने उनका कैच लिया। हेटमायर ने पोलार्ड को साथ चौथे विकेट के लिए 71 रन की साझेदारी की। पोलार्ड (37) को चहल ने बोल्ड किया। ब्रैंडन किंग 31 रन बनाकर रविंद्र जडेजा की गेंद पर आउट हुए। उन्हें ऋषभ पंत ने स्टंप किया। वेस्टइंडीज ने 9.5 ओवर में ही 100 रन पूरे कर लिए थे।
लेविस-किंग ने अर्धशतकीय साझेदारी की
दीपक चाहर ने भारत को पहली सफलता दिलाई। उन्होंने लेंडल सिमंस (2 रन) को रोहित शर्मा के हाथों कैच कराया। वॉशिंगटन सुंदर ने इविन लेविस (40) को एलबीडब्ल्यू आउट किया। लेविस ने किंग के साथ दूसरे विकेट के लिए 51 रन की साझेदारी की।
सैमसन को मौका नहीं मिला
इससे पहले भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। टीम इंडिया के अंतिम एकादश में संजू सैमसन, मोहम्मद शमी, मनीष पांडेय और कुलदीप यादव को शामिल नहीं किया गया। भुवनेश्वर कुमार की टीम में वापसी हुई। वे बांग्लादेश के खिलाफ पिछली टी-20 सीरीज में नहीं खेले थे।
दोनों टीमें
भारत: रोहित शर्मा (उपकप्तान), लोकेश राहुल, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, रविंद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, युजवेंद्र चहल।
वेस्टइंडीज: लेंडल सिमंस, इविन लेविन, ब्रैंडन किंग, शिमरॉन हेटमायर, किरोन पोलार्ड (कप्तान), दिनेश रामदीन (विकेटकीपर), जेसन होल्डर, हेडेन वॉल्श, शेल्डन कॉटरेल, केसरिक विलियम्स, खेरी पियरे।
भारत ने वेस्टइंडीज को पिछली दो सीरीज में हराया
भारत ने पिछले 6 टी-20 में वेस्टइंडीज को हराया है। पिछली बार भारत ने वेस्टइंडीज को इसी साल 6 अगस्त को गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में 7 विकेट से हराया था। भारत और वेस्टइंडीज के बीच अब तक 14 मैच हुए हैं। इनमें टीम इंडिया ने 8 मैच जीते, जबकि 5 में हार मिली। एक मुकाबला बेनतीजा रहा।
भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछली दो टी-20 सीरीज में क्लीन स्वीप किया। दोनों देशों के बीच पिछली सीरीज अमेरिका-वेस्टइंडीज में खेली गई थी। जिसे भारत ने 3-0 से जीता था।
ऋषभ पंत के पास धोनी का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका
विकेटकीपर ऋषभ पंत के पास महेंद्र सिंह धोनी का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है। धोनी ने विंडीज के खिलाफ अब तक 7 मैचों में 5 शिकार किए हैं, जबकि पंत ने इतने ही टी-20 में तीन को शिकार बनाया है। इस लिस्ट में विंडीज के पूर्व विकेटकीपर दिनेश रामदीन 5 शिकार के साथ दूसरे और एंड्र्यू फ्लेचर तीसरे नंबर पर हैं। दिनेश कार्तिक भी तीन शिकार के साथ तीसरे स्थान पर हैं।