राजस्थान: लॉकडाउन 2.0 का पहला दिन / उदयपुर में ठहरे हैं 15 देशों के 74 पर्यटक, बोले- हम यहां ज्यादा सुरक्षित; प्रदेश में 430 डॉक्टर और नर्सें भी क्वारैंटाइन

राजस्थान में बुधवार सुबह 29 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए। इसमें 15 जयपुर के जबकि जोधपुर और कोटा में 7-7 संक्रमित मिले हैं। इसे मिलाकर राज्य में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 1034 पर पहुंच गया है। राज्य में सबसे ज्यादा चिंताजनक स्थिति जयपुर और जोधपुर की है। जयपुर में संक्रमितों की संख्या 470 जबकि जोधपुर में यह आंकड़ा 142 तक पहुंच गया है। प्रदेश में संक्रमण का पहला मामला 43 दिन पहले तीन मार्च को जयपुर में सामने आया था। यहां इटली का नागरिक पॉजिटिव मिला था। इसके बाद प्रदेश में 31 मार्च तक अलग-अलग शहरों में कुल 93 केस सामने आए। वहीं, एक अप्रैल से 15 अप्रैल तक संक्रमितों का आंकड़ा एक हजार पार कर गया।


उदयपुर में विदेशी पर्यटकों ने कहा- हमें अपने देश जाने की जल्दबाजी नहीं


लॉकडाउन के पहले उदयपुर में घूमने आए 15 देशाें के 74 विदेशी पर्यटक अलग-अलग हाेटल में ठहरे हुए हैं। इनमें से काेराेना से सबसे ज्यादा प्रभावित देश अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस के पर्यटक भी शामिल है। इन पर्यटकों ने कहा कि मौजूदा स्थिति में हम भारत या कहे उदयपुर में अपने देश से कहीं ज्यादा सुरक्षित हैं। वैसे ताे जाे देश और एंबेसी निर्णय लेगी उसको हमें फॉलो करना होगा। लेकिन हमारा निजी मानना है कि लाॅकडाउन के बाद भी हम उदयपुर से जाने की जल्दबाजी नहीं करेंगे। दरअसल, यह वे पर्यटक हैं जाे मार्च में उदयपुर पहुंचे थे, लेकिन लाॅकडाउन के कारण फ्लाइट्स बंद हाे जाने से वापस नहीं जा पाए।
 
राजस्थान के 430 डॉक्टर और नर्सें भी क्वारैंटाइन में


कोरोना के खिलाफ सबसे बड़ी जंग में फ्रंटलाइन पर लड़ रहे वॉरियर्स के लिए दोहरा संघर्ष है। पहला तो ये कि वे अपनी जान जोखिम में डालकर पॉजिटिव मरीजों का इलाज कर रहे हैं और दूसरा ये कि अगर अनजाने में किसी पाॅजिटिव के संपर्क में आ गए तो 14 दिन के क्वारैंटाइन में या होम आइसोलेशन में भेज दिया जाता है। राजस्थान में 430 से ज्यादा डॉक्टर और नर्सें या तो क्वारैंटाइन में हैं या होम आइसोलेशन में। 
 
जयपुर: 470 रोगियों में से 409 रामगंज के


जयपुर में कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या 470 (2 इटली के नागरिक) पहुंच चुकी है। इसमें से 409 लोग एपिसेंटर रामगंज के रहने वाले हैं। यहां दो पुलिसकर्मी और सीएमएचओ ऑफिस का एंबुलेंस ड्राइवर भी संक्रमित मिला। वहीं रामगंज में आरएसी की चार कंपनियां और बॉर्डर होमगार्ड के 400 जवान और लगाए गए हैं। इलाके की कई गलियों में तारबंदी कर दी गई है। रामगंज थाने में संक्रमित कांस्टेबल ने पहले पॉजिटिव आए हेड कांस्टेबल के साथ चेतक में ड्यूटी की थी। इस इलाके में सैम्पल कलेक्शन करने वाला मोबाइल मेडिकल यूनिट एंबुलेंस का ड्राइवर भी संक्रमित मिला है।


जोधपुर: 14 माह की बच्ची से लेकर 90 साल के बुजुर्ग भी शिकार
जोधपुर में कोरोना का प्रकोप बढ़ रहा है। 44 पुरुष और 38 महिलाएं अब तक चपेट में आ चुकी हैं। इनमें ईरान से एयरलिफ्ट किए गए संक्रमितों की संख्या नहीं है। कोरोना पॉजिटिव आए मरीजों में 14 माह की बच्ची से लेकर 90 साल का बुजुर्ग भी शामिल हैं। भास्कर ने पॉजिटिव आए केस का अध्ययन किया तो सामने आया कि 20 से 29 साल आयु वर्ग के लोग इसकी चपेट में अधिक आए हैं। इस वर्ग में 13 महिलाएं और 10 पुरुषों का इलाज चल रहा है। अध्ययन में सामने आया कि 60 साल से अधिक की पांच महिलाएं हैं तो नाै पुरुष भी हैं।


झुंझुनू: कोरोना संक्रमित 10 दिन तक दो अस्पतालों में भर्ती रहा


झुंझुनू जिले में मंगलवार को एक और कोरोना पॉजिटिव सामने आया है। यह संक्रमित व्यक्ति दस दिन तक शहर के दो अस्पतालो में भर्ती रहा था। दोनों अस्पतालों में इलाज के बाद डॉक्टरों ने उसे जयपुर रेफर कर दिया गया। दोनों ही अस्पतालों ने इसके बारे में जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग को सूचना नहीं दी। इसके साथ ही जिले में पॉजिटिव की संख्या बढ़कर 32 हो चुकी है। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद दोनों निजी अस्पतालों के 17 कर्मचारियों समेत 59 लोगों को आइसोलेट किया गया है।


सीकर: रातभर घर के पीछे जंगल में छिपा रहा संदिग्ध, सुबह पुलिस ने पकड़ा
सीकर के एसके अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड से सोमवार रात भागे संदिग्ध को पुलिस ने मंगलवार को पकड़ लिया। कोरोना संदिग्ध रातभर घर के पीछे जंगल में छिपा रहा। रात को जब पुलिस उसके घर गई तो वह भाग निकला। पुलिस ने पीछा किया लेकिन जंगल में गायब हो गया। बाद में स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने उसे पकड़कर वापस हॉस्पिटल के आइसोलेशन वार्ड में एडमिट कराया। संदिग्ध युवक की निगरानी के लिए गार्ड लगाया गया है।


राजस्थान: 33 में से 25 जिलों में पहुंचा कोरोना



  • राज्य में सबसे ज्यादा जयपुर में 470 (2 इटली के नागरिक) पॉजिटिव मिले हैं। इसके अलावा जोधपुर में 142 (इसमें 40 ईरान से आए), कोटा में 64, टोंक और बासवांड़ा में 59-59, जैसलमेर में 44 (इसमें 14 ईरान से आए), बीकानेर में 34, झुंझुनूं में 32 और भीलवाड़ा में 28 मरीज मिले हैं। उधर, भरतपुर में 20, झालावाड़ में 17, चूरू में 14, दौसा में 11, अलवर में 7, नागौर में 6, डूंगरपुर और अजमेर में 5-5, उदयपुर में 4, करौली में 3, हनुमानगढ़, प्रतापगढ़, सीकर और पाली में 2-2, जबकि बाड़मेर और धौलपुर में 1-1 व्यक्ति को इस बीमारी ने अपनी चपेट में लिया है।

  • राजस्थान में कोरोना से अब तक 11 लोगों की मौत हुई है। इनमें भीलवाड़ा में 2, जयपुर में 5, जबकि बीकानेर, जोधपुर, कोटा और टोंक में 1-1 व्यक्ति ने जान गंवाई है।



Popular posts
सीएम हाउस से / कमलनाथ का इस्तीफे का ऐलान; 15 मिनट बाद निर्दलीय मंत्री प्रदीप जायसवाल ने कहा- नई सरकार को समर्थन दूंगा
मप्र / राजगढ़ में भाजपा के पूर्व मंत्री के खिलाफ केस, सभा में कलेक्टर पर दिया था आपत्तिजनक बयान
दतिया / धौलपुर से आए मजदूर का दर्द- किस्मत को रोना है साहब! गांव में भुखमरी इतनी हती, काम करवे परदेश में जाने परो... चलत-चलत चप्पलें घिस गईं
कोरोनावायरस / शिवपुरी में दो संदिग्धों का सैंपल लिया, सेवाएं देने वाले 14 डॉक्टर और स्टाफ के भी सुरक्षा के लिहाज से सैंपल भेजे
कोरोना वायरस / एमपी-यूपी बॉर्डर पर बेरोक-टोक निकाले जा रहे लोग, स्क्रीनिंग के नाम पर बगैर सेनेटाइज किए कई लोगों को लगाया पल्स ऑक्सीमीटर