घोटाला / पूर्व सैनिकों के सवा छह करोड़ रुपए अपने खातों में किए जमा; सैनिक कल्याण के पदाधिकारियों की अकाउंट शाखा से सांठगांठ

संचालनालय सैनिक कल्याण के पदाधिकारियों ने अकाउंट शाखा से सांठगांठ कर पूर्व सैनिकों के सवा छह करोड़ रुपए अपने खातों में ट्रांसफर कर लिए। यह घोटाला पिछले पांच साल में हुआ है। घोटाला उजागर होने के बाद गृह विभाग ने सहायक संचालक अश्वनी कुमार की संविदा नियुक्ति समाप्त कर दी है। इस घोटाले की जांच सीआईडी की एसआईटी से कराने के आदेश गुरुवार को डीजीपी को जारी किए गए हैं। 



पदाधिकारियों ने मप्र भूतपूर्व सैनिक कल्याण समिति के नाम से बैंक में बचत खाता खोला था। पदाधिकारियों ने भी इसी नाम से एक अन्य करंट अकाउंट खोल लिया था। भूतपूर्व सैनिकों की पीएफ एवं अन्य राशि पदाधिकारियों द्वारा बचत खाते से करंट अकाउंट में ट्रांसफर की जाती थी। इसके बाद अकाउंट शाखा का काम देखने वाला रिटायर हवलदार नीरज चतुर्वेदी रकम अपने एवं अन्य पदाधिकारियों के खातों में ट्रांसफर करता था।


नीरज के खाते में ही तीन करोड़ से अधिक की राशि ट्रांसफर हुई है। उस वक्त अश्वनी कुमार अकाउंट सेक्शन के सुपरवाइजर भी थे। इस घोटाले में पूर्व डायरेक्टर और दो ज्वाइंट डायरेक्टर जांच के दायरे में हैं। संचालक राम भौसले के मुताबिक एक रिटायर अधिकारी द्वारा इसकी शिकायत की गई थी, जिसकी दो बार हुई जांच में पदाधिकारियों को क्लीनचिट मिल चुकी थी। बाद में गृह विभाग ने जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम गठित की थी।



Popular posts
राजस्थान: लॉकडाउन 2.0 का पहला दिन / उदयपुर में ठहरे हैं 15 देशों के 74 पर्यटक, बोले- हम यहां ज्यादा सुरक्षित; प्रदेश में 430 डॉक्टर और नर्सें भी क्वारैंटाइन
कोरोना वायरस / एमपी-यूपी बॉर्डर पर बेरोक-टोक निकाले जा रहे लोग, स्क्रीनिंग के नाम पर बगैर सेनेटाइज किए कई लोगों को लगाया पल्स ऑक्सीमीटर
जज्बे को सलाम / एक अधिकारी ने 20 दिन से बच्चे को गोद नहीं उठाया, दूसरी बोलीं- नहाकर ही घर के अंदर जाती हूं, तीसरी आरक्षक ने कहा- बच्चे लिपटने की जिद करते हैं
सीएम हाउस से / कमलनाथ का इस्तीफे का ऐलान; 15 मिनट बाद निर्दलीय मंत्री प्रदीप जायसवाल ने कहा- नई सरकार को समर्थन दूंगा
दतिया / धौलपुर से आए मजदूर का दर्द- किस्मत को रोना है साहब! गांव में भुखमरी इतनी हती, काम करवे परदेश में जाने परो... चलत-चलत चप्पलें घिस गईं