उत्तराखंड के तीर्थ / चारधाम यात्रा में 10 घंटे कम लगेंगे, फोरलेन से दोगुनी होगी गाड़ियों की रफ्तार; रास्ते जाम नहीं होंगे

उत्तराखंड में चारधाम के लिए फोर लेन सड़क का निर्माण मार्च 2021 तक पूरा हो जाएगा। इससे चारधाम यात्रा पूरी करने में करीब 10 घंटे कम लगेंगे। इस चारधाम ऑल वेदर एक्सप्रेस-वे प्रोजेक्ट से जुड़े इंजीनियरों के मुताबिक गाड़ियों की रफ्तार दोगुनी हो जाएगी। अभी चारधाम के लिए वन लेन रोड है। इसमें गाड़ियां 25-30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल पाती हैं। यह रोड सभी मौसम के लिए उपयोगी नहीं है। भारी बारिश और बर्फबारी से रोड के कई हिस्से बंद हो जाते हैं।


इसे साल भर चालू रखने के लिए चारलेन बनाई जा रही है। प्रोजेक्ट दिसंबर 2016 में शुरू हुआ था। रोड के जिन हिस्सों में अधिक जाम लगता है, वहां बाईपास बनाए जा रहे हैं। इससे करीब 20 किमी की दूरी कम होगी। केंद्रीय सड़क परिवहन राज्यमंत्री वीके सिंह ने गुरुवार से शनिवार तक चारधाम मार्ग का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को हरिद्वार कुंभ से पहले प्रोजेक्ट पूरा करने के आदेश दिए। हरिद्वार कुंभ अगले साल मार्च में होने वाला है। प्रोजेक्ट 53 पैकेजों में चल रहा है। केवल 3 पैकेज में पर्यावरण मंत्रालय से मंजूरी नहीं मिली है। सिंह ने कहा कि पर्यावरण मंत्रालय से बातचीत के बाद उन तीनों स्थानों पर भी काम शुरू होगा।



Popular posts
राजस्थान: लॉकडाउन 2.0 का पहला दिन / उदयपुर में ठहरे हैं 15 देशों के 74 पर्यटक, बोले- हम यहां ज्यादा सुरक्षित; प्रदेश में 430 डॉक्टर और नर्सें भी क्वारैंटाइन
कोरोना वायरस / एमपी-यूपी बॉर्डर पर बेरोक-टोक निकाले जा रहे लोग, स्क्रीनिंग के नाम पर बगैर सेनेटाइज किए कई लोगों को लगाया पल्स ऑक्सीमीटर
जज्बे को सलाम / एक अधिकारी ने 20 दिन से बच्चे को गोद नहीं उठाया, दूसरी बोलीं- नहाकर ही घर के अंदर जाती हूं, तीसरी आरक्षक ने कहा- बच्चे लिपटने की जिद करते हैं
सीएम हाउस से / कमलनाथ का इस्तीफे का ऐलान; 15 मिनट बाद निर्दलीय मंत्री प्रदीप जायसवाल ने कहा- नई सरकार को समर्थन दूंगा
दतिया / धौलपुर से आए मजदूर का दर्द- किस्मत को रोना है साहब! गांव में भुखमरी इतनी हती, काम करवे परदेश में जाने परो... चलत-चलत चप्पलें घिस गईं