संसद / विपक्षी दलों के कोरोनावायरस से जुड़े सवालों पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन का जवाब- सभी मरीजों की वैज्ञानिक तरीके से जांच हो रही

लोकसभा में शुक्रवार को काेरोनावायरस के कारण पैदा हुए संकट पर चर्चा हुई विपक्षी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन और आयुष राज्य मंत्री ने विपक्षी दलों के नेताओं के सवाल जवाब दिए। डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि हम सभी संदिग्धों की जांच वैज्ञानिक ढंग से की जा रही है। कांग्रेस समेत कई विपक्षी पार्टियों ने शुक्रवार को सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले कोरोनावायरस से जुड़े कई मामलों को लेकर स्थगन प्रस्ताव पेश किए। इनमें संक्रमण फैलने के कारण हुए आर्थिक नुकसान, दवाओं की उपलब्धता और इससे निपटने के लिए अलग कोष बनाने के स्थगन प्रस्ताव शामिल थे। इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार को संसद परिसर स्थित एनेक्स बिल्डिंग में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में शामिल हुए। इसमें कोरोनावायरस संक्रमण की रोकथाम समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई। इस बीच शिवसेना ने अपने मुखपत्र में लिखा कि जब प्रधानमंत्री सोशल डिस्टेंसिंग की बात कर रहे हैं, तो संसद सत्र क्यों चल रहा है?


शिवसेना के मुखपत्र सामना के संपादकीय में लिखा है कि प्रधानमंत्री मोदी ने गुरुवार को टेलीविजन पर आकर लोगों से सोशल डिस्टेसिंग अपनाने के लिए कहा। लोगों से अगले रविवार को जनता कर्फ्यू लगाने की अपील। वहीं दूसरी ओर वे राजनीतिक फायदे के लिए संसद की कार्यवाही स्थगित न करने की बात कर रहे हैं। 


कांग्रेस सांसद ने आयुष मंत्रालय की एडवाइजरी पर सवाल किए


कांग्रेस सांसद नलमडा उत्तर कुमार रेड्‌डी ने कहा कि कोरोनावायरस को लेकर जारी आयुष मंत्रालय की एडवायजरी पर सवाल किए। उन्होंने कहा कि मंत्रालय की एडवायजरी में संक्रमण मिटाने के लिए कही गई बातें फायदेमंद नहीं हैं क्योंकि, अभी तक इस बीमारी की दवा उपलब्ध ही नहीं है। इसके जवाब में आयुष राज्य मंत्री श्रीपद येसो नाइक ने कहा कि एडवाजयरी में किसी दवा का नाम नहीं है। इसमें केवल ऐसे उत्पादों की जानकारी दी गई है जिससे, श्वसन प्रणाली मजबूत होती है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि सरकार सभी की जांच वैज्ञानिक तरीके से करवा रही है।


क्या भारत सरकार डब्ल्यूएचओ के संपर्क में है: मनीष तिवारी


सांसद मनीष तिवारी ने पूछा कि क्या सरकार कोरोना संक्रमण को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के संपर्क में है? यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है या नहीं कि कोरोनावायरस प्राकृतिक तौर पर अस्तित्व में आया है या किसी प्रयोग के गड़बड़ होने का नतीजा है। इसके जवाब में डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि इस प्रकार की शंकाएं गलत हैं। सरकार लगातार डब्ल्यूएचओ के संपर्क में हैं। 


रविशंकर प्रसाद ने निर्भया के दोषियों की फांसी पर खुशी जाहिर की


केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने राज्यसभा में निर्भया के दोषियों को फांसी होने पर खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि आज न्यायपालिका, सरकार और सिविल सोशाइटी के कामों को याद करने का दिन है। निंदनीय अपराध करने वाले सभी अपराधियों को फांसी दी गई है। मुझे लगता है कि यह पहले ही हो जाना चाहिए था। 


सांसद सुखेंदु शेखर रॉय होम क्वारैंटाइन होंगे
सांसद सुखेंदु शेखर रॉय होम क्वारैंटाइन होंगे। राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू ने सदन में शुक्रवार को इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि एआईटीएमसी के सांसद सुखेंदु शेखर रॉय ने सदन से अनुपस्थित रहने की इजाजत मांगी है। उन्होंने कोरोनावायरस के कारण होम क्वारैंटाइन होने का फैसला किया है। सांसदों की सहमति के बाद सभापति नायडू ने रॉय को अनुपस्थित रहने की मंजूरी दे दी।



Popular posts
राजस्थान: लॉकडाउन 2.0 का पहला दिन / उदयपुर में ठहरे हैं 15 देशों के 74 पर्यटक, बोले- हम यहां ज्यादा सुरक्षित; प्रदेश में 430 डॉक्टर और नर्सें भी क्वारैंटाइन
कोरोना वायरस / एमपी-यूपी बॉर्डर पर बेरोक-टोक निकाले जा रहे लोग, स्क्रीनिंग के नाम पर बगैर सेनेटाइज किए कई लोगों को लगाया पल्स ऑक्सीमीटर
जज्बे को सलाम / एक अधिकारी ने 20 दिन से बच्चे को गोद नहीं उठाया, दूसरी बोलीं- नहाकर ही घर के अंदर जाती हूं, तीसरी आरक्षक ने कहा- बच्चे लिपटने की जिद करते हैं
सीएम हाउस से / कमलनाथ का इस्तीफे का ऐलान; 15 मिनट बाद निर्दलीय मंत्री प्रदीप जायसवाल ने कहा- नई सरकार को समर्थन दूंगा
दतिया / धौलपुर से आए मजदूर का दर्द- किस्मत को रोना है साहब! गांव में भुखमरी इतनी हती, काम करवे परदेश में जाने परो... चलत-चलत चप्पलें घिस गईं